Coding क्या है ? और [2022]आसानी से फ्री मे कोडिंग कैसे सीखे ?- Gyaniladka.com

Coding kya hai in hindi?

Coding kaise sikha in hindi baccho ke liye coding kya hai ?कोडिंग क्या है? 

कोडिंग कैसे सीखे ?बच्चों के लिये कोडिंग क्या है?


अगर आप टेक्निकल या आईटी फील्ड से हो तो अपने कोड(code) यह शब्द बोहोत बार सुना ही होगा पर इसका मतलब आपको नही पता होगा। तो आखिर ये कोड और कोडिंग क्या होता है?

कम्प्युटर हमारी भाषा नही समझ पता है इस लिए कोड को लिखा जाता है जिससे कम्प्युटर हमारी भाषा समझ सके।

नई शिक्षा नीति के बाद अब छोटे बच्चो को भी कोडिंग सिखाई जाने वाली है पर ये बच्चों के लिए कोडिंग क्या होती है?

आज कल हर काम ऑनलाइन हो गया है और इसमे का सबसे बड़ा योगदान क्यूकी हर ऑनलाइन सॉफ्टवेर या वैबसाइट को बनाने के लिए कोडिंग की अवशकता होती है।

अगर आपको कोड का नमूना देखना है तो राइट क्लिक करे और inspect पे click करे फिर आपको हमारी वैबसाइट का कोड दिखाई देगा। इस कोड को html language मे लिखा गया है।

कोड क्या है?(Code kya hai?)

ऐसे शब्द जो कम्प्युटर की भाषा मे लिखे जाते है उसे ही कोड कहते है। कोड को 0 और 1 का भी हो सकता है या फिर किसी प्रोग्राममिंग भाषा मे हो सकता है। यह कोड सिर्फ कम्प्युटर समझ सकता है।

कोडिंग क्या है?(Coding kya hai?)

कम्प्युटर को सिर्फ 0 और 1 की भाषा(binary language) को समझता है पर हर बार 0 और 1 को लिखना मुश्किल है इस लिए कुछ programming भाषाए बनिए गई है जिसके मदद से कम्प्युटर हमारी भाषा भी समझ सके। प्रोग्राममिंग भाषा की मदद से कोड लिखना जो कम्प्युटर समझ सके उसे ही कोडिंग कहते है।


Coding क्या है और आसानी से फ्री मे कोडिंग कैसे सीखे ?


Coding meaning in hindi

कम्प्युटर जिस भाषा को समझता है उसे कोड कहते है और उसी कोड को लिखने की प्रक्रिया को कोडिंग कहते है। इस प्रक्रिया मे कम्प्युटर को step-by-step कमांड दी जाती और ये कमांड कम्प्युटर को बताती है की क्या input लेना है और क्या output देना है। कोड लिखने को ही कोडिंग कहते है।

कोड को सिर्फ programming language की मदद से ही लिखा जा सकता है और ये कई प्रकार की होती है जैसे C, C++, Java, Python, आदि। कोड जो हम लिखते है कम्प्युटर मे binary language मे बदला जाता है, कोड को process किया जाता है और फिर हमे output मिलता है।

कोडिंग को मदद से हम Apps, video games, software, website, आदि को आसानी से बना सकते है। कोडिंग को हमेशा backend मे किया जाता है।


      ·       बिटकोइन क्या होता है?

      ·       एनएफ़टी क्या है?

      ·       फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए?


Syntax क्या होता है?

Syntax यानि कोड लिखने का तरीका होता है। किसी भी कोड को उसके language के हिसाब से उसके syntax मे लिखा जाता है जो एक कोड मे बोहोत ही महत्वपूर्ण होता है। हर programming language के उसका syntax अलग होता है।


C++ language syntax का नमूना:

#include <iostream>

using namespace std;

int main()

{

    cout<<"Hello Gyaniladka ";

    return 0;

}

 

यह कोड Hello gyaniladka print करेगा।

 

कोडिंग सीखने के क्या फायदे है?

कोडिंग सीखने के कई फायदे है पर उनमेसे कुछ फायदे है जैसे:

·       कोडिंग सीखते वक़्त logical thinking बढ़ती है।

·       Focus और concentration क्षमता बढ़ती है।

·       Creative mindset तयार होता है।

·       Problem को solve करने की क्षमता भी बढ़ती है।

·       अलग अलग websites, apps और softwares बना सकते है।

·       भविष्य मे कोडिंग से जुड़ी नौकरिया (jobs) की मांग और भी बढ़ने वाली है। इसीलिए इसमे एक अच्छा carrier भी है।

 

कोडिंग को कैसे सीखे?

1.  सबसे पहले किसी एक programming language को चुने जो सीखने मे आसान हो जैसे C, Java, आदि।

2.  उस programming language के syntax और basic concepts को समझिए। जैसे variable, data types, files,आदि।

3.  अब इसके बाद आप data structure और algorithms को पढ़िये।

4.  हर रोज कोड लिखने का प्रयास करे।

5.  उस language के projects बनाइये। आपको कई projects इंटरनेट पर मिल जाएंगे।

6.  Programming language सीखने के बाद रुकिए मत और उस language के बारे मे और जाने और फिर आप कोई और language भी सीख सकते हो।

 

अगर आपको कोडिंग अति है तो कौन-कौन सी नौकरिया आप कर सकते हो?

अगर आपको कोडिंग आती है तो आप बड़ी tech companies जैसे google, Facebook, Microsoft और software companies मे नौकरी कर सकते हो। कोडिंग की जॉब्स जैसे web developer, software developer, computer system developer, आदि मिल सकती है।

 

कोडिंग की जॉब मिलना इतना भी आसान नही है इसके लिए आपको कोडिंग का बहुत सारा ज्ञान होना चाहिए साथ ही उनके languages का। फिर आप कोडिंग carrier option चुन सकते है।

कोडिंग कहा से सीखे?

कोडिंग आप दो तरीको से सीख सकते हो।

1. online कोडिंग सीखे

इंटरनेट पर अलग प्रोग्राममिंग भाषा के लिए अलग अलग courses उपलब्ध है। फ्री मे कोडिंग सीखने के लिए आप Youtube पर जा सकते हो। साथ ही इंटरनेट पर कई ऐसी वैबसाइट है जो फ्री मे कोडिंग classes देते है जैसे

1.  freecodecamp.org

2.  geeksforgeek.org

3.  codeacademy.com

4.  W3schools.com

5.  Javatpoint.com

ऑनलाइन लर्निंग प्लात्फोर्म्स जैसे Udemy, Coursera, Whitehat Jr., आदि पर कई कोर्स उपलब्ध है जहा से आप कोडिंग सीख सकते हो। इन प्लात्फोर्म्स से बच्चे भी कोडिंग सीख सकते है। बच्चों के लिए कोडिंग क्या होती है? का जवाब।

2. offline कोडिंग सीखे

कोडिंग सीखने के लिए आप आपके शहर मे जो कोई भी कोडिंग क्लाससेस है वाहा पर आप जा सकते है।या फिर आप 12th के बाद BCA और MCA course या Computer या Software Engineering भी कर सकते है। ऑफलाइन कोडिंग सीखने से आप उसे ज्यादा अच्छे से समझ सकेंगे।



कोडिंग सीखने के लिए कोनसी किताब पढे?

हम आपको कुछ कितबे बताएँगे जो आपको कोडिंग सीखने मे मदद करेगी। Books to learn coding.




कुछ कोडिंग languages

·       C#

·       C++

·       JAVA

·       PYTHON

·       PHP

·       PEARL

·       RUBY

·       HTML

·       CSS

·       .NET

Coclusion कोड और कोडिंग क्या होता है?

आज इस आर्टिक्ल मे आपने जाना की कोडिंग क्या है इन हिन्दी?(code meaning in hindi), कोडिंग कैसे सीखे इन हिन्दी? Syntax kya hai? यह सब जाना है।

आशा है की आपको कोडिंग क्या होती है? यह समझ मे आया होगा साथ ही आप कोडिंग कैसे सीखते है? ये भी। और जल्द ही आप एक अच्छे कोडर बन जाए। बच्चों के लिए कोडिंग क्या होती है?

शेयर करे अपने दोस्तो के साथ और अपनी फॅमिली के साथ और उन्हे भी जानने का मौका दीजिये।

  

Post a Comment

Previous Post Next Post